(आशीष मौर्य) बिलासपुर : तंत्रा बार मे हुई मारपीट और देर रात तक शराब परोसने के मामले मे, आबकारी विभाग नें कार्यवाही करना छोड़, तंत्रा बार पर मेहरबानी दिखाई है.
टीआई सिविल लाइन नें बार का लाइसेंस निरस्त करनें प्रशासन को पत्र लिखा था, अब जब तंत्रा बार पर कार्यवाही का डंडा चलाना था, तब आबकारी विभाग के अधिकारी मात्र 2 दिनों के लिए बार का लाइसेंस निलंबित कर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की है.
ये था मामला :-
वीआईपी थाना क्षेत्र मे स्थित 36 मॉल के तंत्रा बार में नशे में थिरकते वक्त बोतल उछालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे । मारपीट के बीच बार के बाउंसर आ गए बिना कुछ जाने बुझे बाउंसरो ने एक युवक की खून निकलते तक पिटाई कर दी थी.
घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है थी ।सिविल लाइन थाना क्षेत्र 36 मॉल में स्थित तंत्रा बार में बाउंसरों और युवकों के बीच विवाद हुआ था । आरोप था कि देर रात तक तंत्रा बार में शराब परोसी जाती हैं।
घटना की शिकायत लेकर थाने देर रात थाने पहुंचे आदित्य तिवारी निवासी सरकंडा ने बताया था कि तंत्रा बार में शराब की बोतले ऊपर से नीचे फेकी गई। जिसके बाद नीचे से भी शराब की बोतले ऊपर फेकी गई। इन सब के बीच युवक युवतियों के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया था।
फिर बाउंसरों का युवकों से विवाद हुआ जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस को देख नशे में धुत युवक युवतियां मौके से रफू चक्कर हो गए। विवाद में एक युवक आदित्य तिवारी को चेहरे और आंख के नीचे काफी चोट आई थी ।
जिसकी रिपोर्ट घायल युवक ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी.इस मामले में सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्य नें बार का लाइसेंस निरस्त करने प्रशासन को पत्र लिखा था. इधर अब जब कार्यवाही की बात आई, तो आबकारी विभाग के अधिकारी कड़ी कार्यवाही करना छोड़, महज 2 दिन के लिए बार का लाइसेंस निलंबित किया है. इस कार्यवाही को तंत्रा बार के ऊपर अभयदान के रूप मे देखा जा रहा है.