छत्तीसगढ़मुंगेली

जिला पंचायत सीईओ ने की स्कूल जतन योजना के कार्यों की समीक्षा, लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड

(मनीष नामदेव) : मुंगेली/ शासन की महत्वाकांक्षी स्कूल जतन योजना में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्कूल जतन योजना के कार्यों की गहन समीक्षा की।

उन्होंने जिला एवं विकासखंड स्तरीय जांच समिति को जांच प्रतिवेदन में उपलब्ध जानकारी के आधार पर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।


जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि स्कूल जतन योजना के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जांच समिति के सदस्यों को जांच उपरांत स्कूलों में पाई गई कमियों को पूर्ण करने हेतु ठेकेदारों को निर्देशित करने कहा।

साथ ही ऐसे ठेकेदार, जिन्होंने स्कूल जतन योजना के कार्य को प्रारंभ नहीं किए है अथवा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण नही किए हैं, उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने हेतु चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और जांच समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button