छत्तीसगढ़

दंत चिकित्सा एजुकेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन ,हसदेव डेंटल एसोसिएशन के तहत जुटे क्षेत्र के चिकित्सक..

(राम प्रसाद गुप्ता ) : मनेंद्रगढ़। हसदेव डेंटल एसोसिएशन ने क्षेत्र में पहली बार दंत चिकित्सा एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र के दंत चिकित्सक शामिल हुए।

आपको बता दें की हसदेव डेंटल एसोसिएशन ने मनेंद्रगढ़ में एक दिवसीय डेंटल एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। इसमें मुख्य विषय दंत चिकित्सा को अपग्रेड करते हुए कम लागत में उन्नत चिकित्सा उपलब्ध कराना था इसके लिए क्षेत्र के दंत चिकित्सकों के लिए डेंटल एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल और विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसईसीएल हसदेव एरिया डॉ संजय कुमार रहे।


कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी डॉ गौरव गुप्ता ने बताया कि इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है। अभी तक डेंटल एजुकेशन का प्रोग्राम ज़्यादातर बड़े शहरों में किया जाता रहा है लेकिन हम सभी दंत चिकित्सकों ने हसदेव डेंटल एसोसिएशन बनाकर इस तरह का बड़ा एजुकेशन प्रोग्राम अपने शहर में आयोजित करवाया। इसमें बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ विनय शंकर सिंह ने बताया की प्रसिद्ध वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ सुरेश प्रभाकर ने एक दिवसीय दंत चिकित्सा के आधुनिक तकनीकी जानकारियों से क्षेत्रीय दंत चिकित्सकों को अवगत कराया। डॉ सिंह ने चिकित्सकों को नर्सिंग होम एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराने में आ रही परेशानियों से भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया।चिकित्सकों को बिना वजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए जो नियम में है उसके तहत सुलभता से रजिस्ट्रेशन कराने में शासन प्रशासन को सहयोग करना चाहिये।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आयुष सिंह,डॉ मनीष करौलिया,डॉ सुमित राधाकृष्णन, डॉ शेष तिवारी,डॉ नमिता निरंजन, डॉ प्रवीण मित्तल, ओरिकेम डेंटल शॉप ,वर्ल्ड डेंटल शॉप,लिंकन फार्मा,मैक्लियड फार्मा एम.एम. सी. फार्मा मॉक्स फार्मा ने अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button