(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जय साहू) : बिलासपुर – आठवीं कक्षा के छात्र को संस्कृत के शिक्षक ने होमवर्क पूरा ना करने पर छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। घटना की शिकायत परिजनों से स्कूल प्रबंधन से की थी। इस खबर को लोकस्वर.इन ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था
जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तब रेलवे प्रबंधन में मामले गम्भीरता को लिए हुए शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया।
पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक -2 का है। स्कूल का संचालन एसईसीआर के द्वारा किया जाता है।
मंगलवार को संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार क्लास में स्टूडेंट की कापी चेक कर रहे थे। दो दिन पहले दिए गए होमवर्क पूरा हुआ है या नहीं इसकी पड़ताल कर रहे थे।
होमवर्क पूरा ना होने पर शिक्षक नाराज हो गया और लकड़ी की छड़ी से बेदम पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के शरीर में निशान पड़ गया है।
जिसके बाद इसकी जानकारी छात्र ने अपने परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की। जिसके बाद रेलवे प्रबंधन ने तत्काल शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। अब इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।