देश

ED के डायरेक्टर बने राहुल नवीन,1993 बैच के है IRS अफसर..

केंद्र सरकार ने बुधवार, 14 अगस्त को 1993 बैच के IRS अफसर राहुल नवीन (57) को प्रवर्तन न्यायालय (ED) का फुल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे।

बिहार के रहने वाले राहुल अभी ED के एक्टिंग डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) के जारी आदेश में कहा गया कि राहुल का कार्यकाल 2 साल या अगले आदेश तक रहेगा।

15 सितंबर 2023 को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें एक्टिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। इंटरनेशनल टैक्सेशन मामलों के एक्सपर्ट राहुल नवीन के कार्यकाल में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन जैसी हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुई हैं।

ईडी पूर्व डायरेक्टर संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल 15 सितंबर 2023 को खत्म हुआ था। वे लगभग 4 साल 10 महीने ईडी निदेशक रहे थे। संजय को पिछले साल 18 नवंबर को रिटायर होना था।

केंद्र ने अध्यादेश के जरिए उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया था, जबकि कोर्ट पहले ही कह चुका था कि दूसरी बार के बाद संजय मिश्रा का कार्यकाल न बढ़ाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मिश्रा 31 जुलाई तक पद पर थे। इस दौरान ही सरकार को नए चीफ की नियुक्ति करनी थी।

केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2023 को संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। केंद्र का कहना था कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का रिव्यू चल रहा है, इसलिए संजय को 15 अक्टूबर 2023 तक पद पर रहने दिया जाए।

Related Articles

Back to top button