छत्तीसगढ़

सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस…..

बिलासपुर – सरकंडा स्थित सेंट जेवियर स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शांतनु घोष भारतीय रेलवे टीम के चयन कर्ता एवं पार्षद श्री विजय ताम्रकार के द्वारा झंडारोहण किया गया ।

ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया । विद्यालय के छात्रों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया । इसके अतिरिक्त देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के साथ हीं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा आठवीं के छात्र अक्षत बाजपेई को हेड बॉय , हेड गर्ल आद्यया पांडे, सपोर्ट्स कैप्टन स्वयं यादव, डिसिप्लिन इंचार्ज भव्य पाल एवं विभिन्न दलों के कैप्टन एवं डिप्टी कैप्टन को बैच देकर सेंट जेवियर शाला प्रबंधन समिति की प्रतिनिधि श्रीमती सुप्रिया , पार्षद श्री विजय ताम्रकार, पूर्व पार्षद श्रीमती ममता ताम्रकार द्वारा अलंकृत किया गया । ।

मुख्य अतिथि श्री शांतिनु घोष ने सब बच्चों को संबोधित करते हुए कहा किसी देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है उन्होंने बच्चों के अंदर खेल भावनाओं की विकास पर बल दिया। श्री विजय ताम्रकार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनना होगा एवं देश के विकास में अपना सर्वस्व योगदान करना होगा ।

पूरे शाला का वातावरण देशभक्ति से ओत पोत हो गया था । कार्यक्रम के अंत में शाला की प्राचार्य सुश्री शाईस्ता बेगम ने। सभी अभिभावकों शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button