छत्तीसगढ़

मौसम अलर्ट : कई जिलों में बारिश की संभावना…..

मौसम विभाग का कहना है कि 23 अगस्त को भी कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, कोरबा कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ में भारी बारिश होने के आसार हैं.

राज्य में 1 जून से 21 अगस्त तक 855 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से तीन प्रतिशत ज्यादा है. 23 अगस्त को सबसे ज्यादा बारिश रतनपुर में हुई. यहां 8 सेमी बारिश हुई. इसके अलावा अभी तक रायपुर में 40 मिमी, अंबिकापुर में 120 मिमी, बिलासपुर में 40 मिमी, भैसमा में 110 मिमी, लाभंडीज में 60 मिमी, छाल में 90 मिमी और बलराम पुर में 80 मिमी, डभरा में 70 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा लालपुर थाना, करतला, पामगढ़, सेवरीनारायण, अड़भार, चंद्रपुर, बलौदाबाजार और कटघोरा में भी 60 से 80 मिमी के बीच पानी गिरा.

Related Articles

Back to top button