बिलासपुर

मंत्री का बेटा गिरफ्तार….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में दिनांक 22.08.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम उच्चभट्ठी में अष्वनी यादव नामक व्यक्ति भारी मात्रा में हाथ भट्ठी से बना हुआ कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी अष्वनी यादव पिता मंत्री यादव उम्र 32 साल निवासी उच्चभट्ठी शांतिपारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री रकम 200 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि धर्मेंद्र यादव, आरक्षक राजेंद्र साहू, लक्ष्मण चंद्रा, प्रकाष जगत, नितिष कुमार, महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button