चंपई सोरेन की दिल्ली में BJP के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग आज..
झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। इससे पहले ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की बीजेपी के साथ जाने के अटकलें तेज हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंपई सोरेन रविवार को फिर से कोलकाता के पार्क होटल पहंचे और शुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की। उम्मीद जताई जा रही है कि आज चंपई सोरेन इंडिगो के विमान से दिल्ली आएंगे, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की संभावना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे चंपई के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। फिर उनकी मुलाकात केंद्रीय कृषि मंत्री व दिल्ली के कई बड़े नेताओं के साथ होगी। ऐसे में उम्मीद हैं कि वे जल्द बीजेपी के साथ नजर आएंगे।
हालांकि झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पिछले कुछ दिनों पहले ही चर्चा में थी।
कहा जा रहा था कि उनकी बीजेपी के टॉप लीडर्स के साथ बात हुई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ एमएलए उनके संपर्क में हैं।
हालांकि बीजेपी के साथ उनकी बात नहीं बनी और वापस झारखंड लौटने के बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। ऐसे में उनका दिल्ली आना एक बार फिर अटकलों को हवा दे रहा है।