मौसम अलर्ट : इन जिलों में बारिश की संभावना…..
छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में मौसम की गतिविधियों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। 1 जून से लेकर 26 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में अब तक 910 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो कि औसत से 6% अधिक है।
फिलहाल प्रदेश में बारिश का कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं है और मानसून की गतिविधियां दो दिन बाद से ही तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में 875 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी।
इस दौरान 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि 5 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। बाकी जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है। सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
आज छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, सक्ती, बारंगढ़-बिलाईगढ़, बालौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है।