जानिए कैसा रहा आज शेयर बाजार का हाल…..
भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 82,469.79 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.17 फीसदी या 133 अंक की बढ़त के साथ 82,488 पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.15 फीसदी या 38 अंक की तेजी के साथ 25,236 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर, 23 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करता दिखा।
निफ्टी पैक के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.71 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 1.18 फीसदी, टाटा स्टील में 1.03 फीसदी, आईटीसी में 0.86 फीसदी और विप्रो में 0.61 फीसदी की बढ़त दिखी। वहीं, सबसे अधिक गिरावट हीरो मोटोकॉर्प में 0.58 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 0.57 फीसदी, कोल इंडिया में 0.46 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 0.46 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 0.38 फीसदी की गिरावट दिखी।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.94 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.28 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.28 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.15 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.29 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.04 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.49 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.72 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.15 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.21 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.24 फीसदी दिखी। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.01 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.01 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.05 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.13 फीसदी की गिरावट दिखी।