जान हथेली पर रखकर दिया चोरी की घटना को अंजाम, 5 आरोपी गिरफ्तार….
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – कुछ दिनों पहले चकरभाटा के छतौना में हुई विद्युत तार की चोरी मामले में पुलिस में खुलासा करते हुए चार आरोपी और एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी जांजगीर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्यवाही की है।
चोरी के कई मामले आपने देखा और सुना होगा मगर जान हथेली पर रखकर चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को चकरभाटा पुलिस ने गिरफ्तार किया। हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चकरभाटा के छतौना में करंट प्रवाहित अल्युमिनियम विद्युत तार की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इतना ही नहीं चोरों ने लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए का अल्युमिनियम तार चोरी कर रफू चक्कर हो गए थे। चोरी की सूचना मिलते ही ठेकेदार थाना पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज कराया। नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा अमितेश सिंह के मार्गदर्शन में चोरों को पकड़ने टीम गठित किया गया था। तभी पुलिस को सूचना मिली कि अकलतरा जांजगीर का रहने वाला मनोज टंडन कबाड़ी का काम करता है और चोरी का विद्युत तार रखा हुआ है। पुलिस बिना मौका कमाए दबिश दी और कबाड़ी मनोज टंडन के यहां से चोरी गए विद्युत तार बरामद कर लिया कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चार लोग और भी शामिल थे। पुलिस आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी विकास सांडे, राकेश कुमार मनहर, मना जोशी, प्रियांशु मनहर और कबाड़ी मनोज टंडन जांजगीर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की है.