देशमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा एक्शन, निगम-मंडल के अध्यक्ष पद से ACS समेत IAS अधिकारियों को हटाया..

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक के बाद एक बड़ा निर्णय लिया है।

इस फैसले के तहत राज्य के निगम, मंडल और प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर कार्यरत अपर मुख्य सचिव (ACS) और अन्य IAS अधिकारियों को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। अब इन पदों की जिम्मेदारी संबंधित भारसाधक मंत्रियों को सौंपी जाएगी।

आदेश के अनुसार, जिन उपक्रमों के अध्यक्ष का प्रभार विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव या सचिव ने लिया हुआ था, वह अब मंत्रियों के पास रहेगा।

वहीं, जिन संस्थाओं के नियमों में अध्यक्ष की नियुक्ति या मनोनयन का विशेष प्रावधान है, वहां नियमों के अनुसार प्राधिकारी का कार्यभार यथावत रहेगा।

कैबिनेट बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद तुरंत आदेश जारी किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी प्रशासन में कार्यकुशलता और जिम्मेदारियों का सही वितरण करना है।

Related Articles

Back to top button