छत्तीसगढ़

3.41 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार..

राजनांदगांव के बसंतपुर थाना और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई ने 3.41 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा किया है। ठगों ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ठगा।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहल को केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी हाल ही में सिंगापुर से लौटकर केरल में अपने घर पहुंचा था, जहां उसे धर दबोचा गया।

एडिशनल एसपी के अनुसार, आरोपियों ने ठगी की रकम को 8 विभिन्न बैंक खातों में जमा किया और फिर दर्जनों खातों में आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद रकम को एटीएम और चेक के माध्यम से केरल के कई जिलों में निकाला गया। इसके अतिरिक्त, 60 लाख रुपए को दुबई में डेबिट कार्ड के माध्यम से भी निकाला गया।

मुख्य आरोपी सहल सा को सिंगापुर से लौटने पर केरल के मल्लापुरम जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

साइबर सेल की टीम ने सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से ठगी की रकम को होल्ड कराया है, जिसमें से 57 लाख रुपए होल्ड हो चुके हैं और बाकी की रकम की वापसी की प्रक्रिया जारी है।

एक साइबर सेल की टीम अभी भी केरल में तैनात है, जो दुबई से लौटे एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button