छत्तीसगढ़

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया हैं, जिसके पास से 101 किलो गांजा बरामद कर उसे NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया हैं।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर प्रवास के दौरान अवैध नशे के विरूद्ध अभियान हेतु निर्देश दिया गया था, इसके परिपालन में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियो को अवैध नशे के कारोबारियो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी कोटा नुपुर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना रतनपुर प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा समय-समय पर सरप्राइज़ चेंकिग लगाकर वाहनों की चेकिग किया जा रहा था।

इस दौरान 13.09.2024 को वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा सरप्राइज़ चेकिंग का पॉइंट मिलने पर थाना प्रभारी रतनपुर रजनीश सिंह के द्वारा गौरेला पेंड्रा मार्ग फारेस्ट बेरियर रतनपुर के पास बेरिकेट लगाकर वाहन चेकिंग किया जा रहा था, उसी दौरान बिलासपुर मार्ग से एक दीगर राज्य पासिंग वाहन कार क्रमांक HR 51 AM 8554 स्वीफ्ट सफेंद रंग का आया, चालक पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से आगे बढाया तथा गौरेला पेंड्रा मार्ग की ओर भागने लगा रतनपुर पुलिस द्वारा संदेह पर त्वरित पीछा और घेराबंदी किया गया।

वाहन चालक कार से उतरकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे पूछताछ तथा कार की तलाशी लेने पर कार में खाकी कलर के टेप में लपटा 21 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 101 कि.ग्रा. लगभग गांजा होना बताया , जिसे उडीसा से राजस्थान ले जाना स्वीकार किया हैं।

किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है। प्रकरण का END to END इन्वेस्टीगेशन कर इसमें संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी ।

अधिकारी/कर्मचारी सराहनीय कार्य में शामिल रहे – निरीक्षक रजनीश सिंह, उपनिरीक्षक मेलाराम कठोतिया, आरक्षक दुर्गेश प्रजापति, आरक्षक महेद्र नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button