गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

1.05 क्विंटल गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 48 लाख का माल जब्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।

साइबर सेल और गौरेला पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.05 क्विंटल गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जब्त गांजा और तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां महिंद्रा एक्सयूवी 500 और मारुति सुजुकी ब्रेजा की कुल कीमत 48 लाख 1630 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को खोंगसरा-पीपरखुंटी मार्ग पर जंगल के रास्ते से तस्करों के गुजरने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा। इस दौरान दो तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान बनवारी लाल गुप्ता उर्फ पिंटू (35), रोहित गुप्ता (25) और अंकुर जैतवार (28) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये का गांजा, 15 लाख की महिंद्रा एक्सयूवी 500, 12 लाख की मारुति ब्रेजा, 4 मोबाइल फोन और 1630 रुपये नगद जब्त किए हैं।

पुलिस का कहना है कि फरार तस्करों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button