बिलासपुर

प्रेस क्लब रतनपुर ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित


(विजय दानिकर) : बिलासपुर/रतनपुर – 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर प्रेस क्लब रतनपुर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके तहत विभिन्न स्कूलों के मेघावी छात्र छात्राओं व नगर का गौरव बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया।


प्रेस क्लब रतनपुर द्वारा लगातार तीसरे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का जोरदार आयोजन किया गया साथ ही स्कूली व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शानदार प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा महामाया प्रांगण में आयोजित इस सम्मान समारोह में सबसे पहले कोटा व बेलतरा विधानसभा विधायक अटल श्रीवास्तव व सुशांत शुक्ला,न.पा.अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपा.कन्हैया यादव,नीरज जायसवाल व जीवन मिश्रा आदि के द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात इस आयोजन में पहुंचे हुए सभी अतिथियों को फूलमाला व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया, इस बीच विधायक अटल श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रेस क्लब के इस सफल आयोजन की प्रसंशा की,फिर शुरू हुआ नगर के विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई, इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न लोकनृत्यों के दौरान जमकर थिरके जिसमे स्वामी आत्मानंद विद्यालय की छात्राएं बस्तरिहा व पंथी नृत्य ने रंग जमा दिया और दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया इस दौरान इनका उत्साह व उमंग देखते ही बन रहा था ।इसके पश्चात फिर शुरू हुआ नगर के मेधावी छात्र-छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले विभूतियों का सम्मान का सिलसिला जिसमें विभिन्न स्कूलों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रेस क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र,शील्ड व प्रदान कर सम्मानित किया गया,इसके साथ ही खेल जगत, चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान करने वालो को सम्मानित किया गया।


प्रेस क्लब के द्वारा सांस्कृतिक क्षेत्र में क्रमशः 2100 व 1500 तथा 1100 की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इसके अलावा प्रतिभागियों को सान्तवना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button