छत्तीसगढ़रायपुर

SI भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों का धरना, गृह मंत्री विजय शर्मा ने की चर्चा..

रायपुर : डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा आज एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों के साथ जमीन पर बैठकर करीब 20 मिनट तक चर्चा की। बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग रखी।

दरअसल, एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी पिछले कुछ समय से परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इसी को लेकर वे फिर से गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों के साथ उनके पालक भी शामिल हैं, जो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने 4 सितम्बर को भी अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने 15 दिनों के भीतर परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था।

लेकिन तय समय सीमा बीतने के बावजूद परिणाम जारी नहीं हुआ, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है।

धरने पर बैठे परीक्षार्थियों ने बताया कि वे गृह मंत्री को उनके वायदे की याद दिलाने और परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर धूप में बैठे हैं।

Related Articles

Back to top button