छत्तीसगढ़

हालात बदलने के वादे और दावे निकले खोखले, सिम्स में स्ट्रेचर की कमी से मरीज हो रहे परेशान…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – मरीजों की मौत और लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के बाद अब अस्पताल में व्याप्त कमियों को भी दूर करने में सिम्स प्रबन्धन नाकाम साबित हो रहा है।दरअसल सिम्स अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का एक और गंभीर मामला सामने आया है।

स्ट्रेचर की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आए दिन मरीज और उनके परिजन स्ट्रेचर के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं।

इस स्थिति ने न केवल मरीजों को असुविधा में डाला है बल्कि अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। सिम्स अस्पताल, सम्भाग का सबसे बड़ा प्रमुख सरकारी अस्पताल है, वहां इस समय स्ट्रेचर्स की कमी गंभीर समस्या बन गई है।

कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से लेकर विभिन्न वार्डो तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर की जरूरत होती है, लेकिन अस्पताल में पर्याप्त स्ट्रेचर न होने के कारण मरीजों को खुद या अपने परिजनों के सहारे इधर-उधर ले जाना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button