छत्तीसगढ़

5 साल की बच्ची से दुर्व्यवहार, प्राचार्य निलंबित, बीईओ हटाए गए

बिलासपुर: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पचपेड़ी (विकासखंड मस्तूरी) में 5 साल की बच्ची के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बच्ची अपनी बहन के साथ स्कूल आई थी, जब प्रभारी प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर ने उसे थप्पड़ मार दिया और बुरी तरह डांटा। घटना से बच्ची भयभीत हो गई।

प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल प्रभाव से प्राचार्य राठौर को पद से हटाते हुए, उन्हें बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उनके निलंबन की सिफारिश लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर को भेजी गई है।

इसके अलावा, मस्तूरी विकासखंड में लगातार इस तरह की घटनाओं के मद्देनज़र प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिव राम टंडन को भी उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

उनकी जगह ईश्वर प्रसाद सोनवानी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमशाही, को मस्तूरी का नया बीईओ नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर अवनीश शरण ने साफ कहा है कि बच्चों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button