छत्तीसगढ़बिलासपुर

खाना बनाते वक्त हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोग गंभीर रूप से घायल…..

बिलासपुर – शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र के रामायण चौक स्थित राम मोहल्ले में सोमवार सुबह एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और कुछ ही देर बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है, जबकि मकान मालिक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना रामायण चौक के पास लक्ष्मण यादव के मकान में हुई, जहाँ किराएदार संतोष साहू रह रहा था। बताया जा रहा है कि संतोष सुबह के समय अपने कमरे में खाना बना रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा और आग लग गई।

आग तेजी से पूरे कमरे में फैलने लगी, जिससे घबराकर संतोष तुरंत कमरे से बाहर निकला और मकान मालिक सहित आस-पास के लोगों को सूचित किया। सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तभी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया।

इस ब्लास्ट में संतोष, जो अपना सामान बचाने की कोशिश कर रहा था, बुरी तरह से झुलस गया। वहीं, मकान मालिक लक्ष्मण यादव को सिर में गंभीर चोट आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और गैस सिलेंडर के रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button