कोरबाछत्तीसगढ़

लेमरू जंगल में हाथियों का डेरा, ग्रामीणों में दहशत..

कोरबा वन मंडल के लेमरू जंगल में हाथियों का एक झुंड आराम करते हुए देखा गया है, जिसका एक रोमांचक वीडियो सामने आया है.

घने जंगल के बीच हाथियों का विश्राम करना निश्चित रूप से एक अद्भुत दृश्य है, लेकिन इस झुंड के क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत फैल जाती है.

कोरबा जिले के केंदई रेंज के बीट गार्ड अशोक श्रीवास ने ड्रोन कैमरे से इस वीडियो को रिकॉर्ड किया, जिसमें 48 हाथियों का झुंड जंगल के मध्य आराम करते हुए नजर आ रहा है.

अब तक ये हाथी तीन अलग-अलग दलों में घूम रहे थे, और उनके एक साथ मिल जाने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

हाथियों के इस दल ने रोड़े और पोड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के खेतों में पहुंचकर 13 से अधिक किसानों की धान की फसल को रौंद दिया है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है.

इस स्थिति को देखते हुए, वन विभाग ने प्रभावित गांवों में मुनादी कराकर लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी है. ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि वे हाथियों के निकट न जाएं और उन्हें छेड़ें नहीं.

यदि हाथी गांव में प्रवेश करें, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें. इस तरह के प्रयासों से वन विभाग ग्रामीणों और हाथियों के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास कर रहा है.

Related Articles

Back to top button