रायपुर में 10 लाख के ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार..
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को 10 लाख रुपए की कीमत के नशीले पदार्थ एमडीएमए (कोकीन) के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान आर्यन ठाकरे के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर राज्य में सप्लाई करता था।
रायपुर क्राइम एएसपी संदीप मित्तल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी अभिषेक साहू से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आर्यन ठाकरे हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता था।
पुलिस ने आरोपी आर्यन ठाकरे को नरईया तालाब के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जहां से उसके पास से 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस ने टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।