बिलासपुर
नाले में मिली किसान की लाश, पुलिस कर रही जांच….
बिलासपुर/सीपत: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम चंगोरी के 46 वर्षीय किसान रामअवतार पटेल की नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया की है, जहां रामअवतार खेती-बाड़ी करते थे। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम 4 बजे रामअवतार ट्यूबवेल से अपने घर चंगोरी लौट रहे थे, लेकिन बुधवार तक घर नहीं पहुंचे।
परिवार के सदस्यों ने उनकी खोजबीन शुरू की, जिसमें पता चला कि ट्यूबवेल से कुछ दूरी पर तुंगन नाले में उनकी लाश पानी में तैरती मिली। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में नाले के किनारे रामअवतार के पैर खिसकने के निशान पाए गए, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनका पैर फिसलने से वे नाले में गिर गए और डूबकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।