(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
लेकिन, बिलासपुर रेलवे स्टेशन की हालत देखकर अभियन की धज्जियां उड़ गई। जीएम के स्टेशन निरीक्षण के दौरान जो नजारा सामने आया, उसने रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया।
रेलवे प्रशासन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। लेकिन बिलासपुर रेलवे स्टेशन की हालत ने स्वच्छता अभियान की पोल खोल क़र रख दी.खुली, द पु म रे महाप्रबंधक ने गुरुवार को बिलासपुर स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर मवेशियों का जमावड़ा लगा था । गाय और दूसरे पशु प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक घूमते नजर आए। यही नहीं, स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में गोबर फैला हुआ था. यह नजारा स्वच्छता के प्रति रेलवे अधिकारी कर्मचारियों की गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है।
रेलवे प्रशासन द्वारा स्वच्छता पर जोर देने के बावजूद, स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई है । सफाई कर्मियों की कमी और मवेशियों के आने-जाने की खुली छूट ने यात्रियों को परेशान कर दिया है।
वहीं, इस घटना के बाद जीएम सुश्री नीनू इटियेरा ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं।
इस घटना ने न सिर्फ रेलवे प्रशासन की लापरवाही उजागर किया है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारो की प्रतिबद्धता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।