गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

भारी बारिश से पेंड्रा जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त, चारों ओर नजर आ रहा पानी-ही-पानी, मुख्य मार्ग पर लगा लंबा जाम

पेंड्रा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले की प्रमुख नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से कई स्थानों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। पेंड्रा-बिलासपुर मुख्य मार्ग भी जलमग्न हो गया है, जिसके चलते यहां लंबा जाम लग गया है। बंजारीघाट केंदा के पास एक ट्रक के खराब होकर बीच रास्ते में फंसने से दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रात से हो रही लगातार बारिश ने पहाड़ी इलाकों में स्थिति और गंभीर बना दी है। निचले इलाकों में स्थित पुलों और रपटों पर से पानी का तेज बहाव हो रहा है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। इसके बावजूद, लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले रास्तों को पार कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर रखी है और लोगों से तेज बहाव वाले रास्तों पर न जाने की अपील की है। प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जा रहे हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button