जिले में फिर हुआ सड़क हादसा, बाल-बाल बचे यात्री..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा – जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना में उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही एक यात्री बस मध्य प्रदेश की ओर जा रही एक ट्रेलर से आमने-सामने टकरा गई।
हालांकि, बड़ा हादसा होते-होते टल गया और बस के यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत दूसरी बस में रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह हादसा जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास हुआ, जहां प्रयागराज से रायपुर जा रही बस (क्रमांक यूपी 70 एफ टी 7239) और खाली ट्रेलर (क्रमांक सीजी 10 बी आर 3698) आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को ज़ब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
बस स्टाफ द्वारा गलत जानकारी देने पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चलकर रायपुर जा रही थी, जबकि स्टाफ ने बस के सीधी से चलने की बात कही।
घटना के बाद बस की परमिट को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है, और यह जांच का विषय है कि बस का संचालन सही परमिट के साथ हो रहा था या नहीं।
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।