छत्तीसगढ़बिलासपुर

जीएम ने स्टेशन परिसर में लगाया झाड़ू, कहा – स्वच्छता सभी जगह जरूरी…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के साथ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में शनिवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जीएम नीनु इटियेरा के नेतृत्व में श्रमदान औऱ सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया।

श्रमदान में डीआरएम,सभी विभागाध्यक्ष, सहित मुख्यालय एवं बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी, रेलकर्मी, सफाई मित्र औऱ स्टेशन सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने कहा की स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए।

इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों में टॉयलेट का निरीक्षण किया औऱ सफाई कर्मचारियों द्वारा ने इसके भीतर औऱ आसपास के क्षेत्रों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया।

Related Articles

Back to top button