छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेलवे अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं ठप, भर्ती मरीजों पर मंडराया संकट….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : यह हैं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के बिलासपुर का रेलवे अस्पताल, जहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं।

यहां बिलासपुर समेत अन्य जगहों से रेल कर्मी अपने और परिवार जनों के इलाज के लिए यहां पहुचते है, लेकिन यहां आईसीयू के साथ-साथ डायलिसिस यूनिट भी कई दिनों से बंद है।

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का इलाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। रेलवे अस्पताल के आईसीयू और डायलिसिस यूनिट बंद होने से मरीजों की परेशानी का स्तर चिंताजनक है।

जानकारी के मुताबिक यहाँ कर्मचारियों की कमी बताई जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि इस कमी को कब और कैसे पूरा किया जाएगा, इस ऒर रेलवे प्रबंधन गंभीर नही है। सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों की भारी कमी के चलते महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाओं को बंद करना पड़ा है।

लेकिन मरीजों और उनके परिवार वालों का कहना है कि इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। गंभीर मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है,

जो उनके लिए आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। अब देखना होगा कि इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे प्रबंधन कोई ठोस कदम उठाता है, या भर्ती मरीजों के परिजनों की चिंता यूँही बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button