छत्तीसगढ़बिलासपुर

3 साल बाद भालुओं को नए केज में किया जाएगा शिफ्ट..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : कानन पेंडारी जू में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद, भालुओं को नए और सुरक्षित केज में शिफ्ट किया जा रहा है। अक्टूबर 2021 में जू में फैले संक्रमण के चलते यहां तीन भालुओं की मौत हो गई थी.

जिससे जू प्रशासन सकते में आ गया था। इसके बाद से ही भालुओं को अलग-अलग केज में रखा गया था ताकि उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने जू प्रबंधन को भालुओं को अलग-अलग केज में रखने के निर्देश दिए थे। पिछले करीब एक साल तक ये भालू पर्यटकों की नजरों से दूर रहे।

स्थिति के सामान्य होने के बाद, जू प्रबंधन ने नए और आधुनिक केज का निर्माण शुरू किया, लेकिन इस काम में काफी देरी हुई।

अब तीन साल के बाद, नए केज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जू प्रबंधन ने जानकारी दी है कि सभी 9 भालुओं को जल्दी ही इन नए केज में शिफ्ट किया जाएगा।

इससे न केवल भालुओं की सुरक्षा में इजाफा होगा, बल्कि पर्यटकों को भी उन्हें फिर से देखने का मौका मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में पर्यटक भालुओं का दीदार कर सकेंगे, जिससे जू की रौनक वापस लौटेगी।

देखना दिलचस्प होगा कि भालुओं के नए केज में शिफ्ट होने के बाद पर्यटकों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।

Related Articles

Back to top button