पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीदों लगा झटका..
इजरायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने से भारत में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। पिछले 24 घंटे में ही तस्वीर एक दम से बदल गई। एक दिन पहले ही 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आया ब्रेंट क्रूड का भाव आज 74.33 डॉलर पर पहुंच गया है।
ब्लूमबर्ग एनर्जी पर दिए गए रेट के मुताबिक 1 अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड दिसंबर वायदा 71.77 डॉलर प्रति बैरल पर था। WTI क्रूड का नवंबर वायदा 68.29 डॉलर प्रति बैरल से उछलकर अब 70.68 डॉलर पर पहुंच गया है।
इस बीच ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट भी जारी कर दी हैं। आज भी भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत में सबसे सस्ता ईंधन बेचने वाला केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार है। वहीं, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल 2.39 रुपये लीटर ईरान में है। इस समय इजरायल में पेट्रोल 169.83 रुपये प्रति लीटर है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक आज 2 अक्टूबर को पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है तो डीजल 78.01 रुपये में।
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत आज 94.65 और डीजल की 87.76 रुपये लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये लीटर है।