छत्तीसगढ़

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर पाईप फटने से लगी आग….

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा: जिले के पेंड्रारोड स्टेशन के पास एक रिहायशी इलाके में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

स्टेशन रोड स्थित भाजपा नेता मनीष अग्रवाल के घर में यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी पत्नी रसोई में नवरात्र के उपवास के लिए भोजन बना रही थीं। अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज के कारण विस्फोट हुआ, जिससे घर में आग फैल गई।

इस आगजनी में मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी आग की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर रूप से झुलसने के बाद तुरंत पेंड्रा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया। मनीष अग्रवाल के चेहरे पर और उनकी पत्नी के हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के दौरान, आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन स्थिति बेहद चिंताजनक रही।

मनीष अग्रवाल का बयान:
भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने बताया, “नवरात्र के अवसर पर हम सभी उपवास कर रहे थे और मेरी पत्नी उपवास का खाना बना रही थीं। अचानक सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगी, जिससे हम दोनों झुलस गए। फिलहाल हम ठीक हैं।”

फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास के रिहायशी इलाके में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button