देश
कौन बनेगा जम्मू-कश्मीर का सरताज, फैसला आज..
तीन चरणों में पूरे हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव के लिए आज परिणाम का दिन है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और कुछ ही देर में रूझान आने लगेंगे। 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा इसका रिजल्ट आज आ जाएगा।
लगभग, एक दशक से अपने काबिल उम्मीदवार का इंतजार कर रही जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला भी लगभग आज ही हो जाएगा।
पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अभी तक कश्मीर की जनता के लिए काफी कुछ बदल चुका है। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने 370 हटाकर कश्मीर को एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। परिसीमन के बाद हो रहे पहले चुनाव में सभी पार्टियां आज अपनी जीत का परचम लहराने के लिए बेताब है।