छत्तीसगढ़

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव कार्य में लापरवाही, तीन सचिव निलंबित..

बिलासपुर ‘ त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव 2024 – 25 से जुड़े कार्य में लापरवाही बरतने पर मस्तुरी विकासखंड के तीन ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर पी चौहान ने आज निलंबन आदेश जारी किया।

निलंबित किए गए पंचायत सचिवों में श्री विजय धीरही ग्राम पंचायत ठाकुरदेवा, श्री सुरेंद्र खांडेकर ग्राम पंचायत कोनी तथा श्री आशीष भोंसले ग्राम पंचायत रलिया शामिल हैं।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से जुड़े मतदाता सूची तैयार करने के लिए आयोजित 21 सितंबर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीनों सचिव बिना सूचना के अनुपस्थित थे।

उन्होंने ओबीसी सर्वे कार्य में भी रुचि नहीं दिखाई तथा पंचायत की समीक्षा बैठकों में भी अक्सर अनुपस्थित रहा करते थे।

जिला पंचायत सीईओ ने छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 की प्रावधानों के तहत उन्हें निलंबित कर दिया है।

तथा इन पंचायतों का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए निकट के ग्राम पंचायत सचिवों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button