प्रदेश के 6 अस्पतालों पर कार्रवाई, आयुष्मान योजना से पंजीयन निरस्त..
रायपुर। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों पर राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
शिकायतें प्राप्त होने के बाद इन अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मुख्य शिकायतें थीं अनावश्यक रूप से महंगे पैकेज ब्लॉक करना, ओपीडी मरीजों को बिना वजह आईपीडी में भर्ती करना, बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक करना, बिना विशेषज्ञता और सुविधाओं के ही पैकेज ब्लॉक करना, अनावश्यक रूप से आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करना, अस्पताल में गंदगी और नगद राशि की अनियमित वसूली करना।
इन शिकायतों के आधार पर संबंधित अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अस्पतालों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने के कारण इन पर कठोर कदम उठाते हुए इनके योजना अंतर्गत पंजीयन को निरस्त कर दिया गया है।
इन अस्पतालों पर हुई कार्रवाई:
1. सिटी 24 हॉस्पिटल, रायपुर
2. जय पतई माता हॉस्पिटल, पटेवा महासमुंद
3. स्व. विद्याभूषण ठाकुर मेमोरियल हॉस्पिटल, राजनांदगांव
4. सांई नमन हॉस्पिटल, महासमुंद
5. उम्मीद केयर हॉस्पिटल, बालोद
6. वेगस हॉस्पिटल, बिलासपुर
सरकार की इस कार्रवाई का उद्देश्य योजना का पारदर्शी संचालन सुनिश्चित करना और जरूरतमंदों तक सही सेवाएं पहुँचाना है।