चाय बेचने वाले ने 400 लोगों से की 100 करोड़ की ठगी…..
रायपुर – शेयर ट्रेडिंग में रकम इन्वेस्ट कर मुनाफा मिलने का झांसा देकर सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक चाय बेचने वाला तथा उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। चाय बेचने वाला तथा उसके साथियों ने चार सौ लोगों के साथ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है।
पुलिस के मुताबिक ठगी करने के आरोप में धमतरी से भुनेश्वर साहू तथा उसके साथी मनोहर लाल साहू को विधानसभा थाना क्षेत्र नरदहा से गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी शत्रुहन वर्मा को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर चुकी है। पुलिस के अनुसार ठगी के आरोप में पकड़ा गया मनोहर ठगी की दुकान चलाने मार्केटिंग करने का काम करता था। पुलिस के अनुसार भुनेश्वर एक दशक से ज्यादा समय से ठगी करने के कार्य में संलिप्त है।
पुलिस के अनुसार, भुनेश्वर ने जिस आरओ कंपनी से आरओ लगाने का काम लिया था, वहां उसने देखा कि कुछ लोग ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इस पर भुनेश्वर ने भी शेयर ट्रेडिंग को समझ कर अपना डीमेट अकाउंट बनाकर 30 हजार रुपए निवेश किया। शेयर में रकम निवेश करने के बाद भुनेश्वर ने अपने अन्य परिचित तथा रिश्तेदारों से रकम निवेश कराने पैसे लिए। नुकसान होने पर भुनेश्वर ने लोगों को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा होने का झांसा देते हुए उनसे रकम ली। लोगों से ली गई रकम का 10 प्रतिशत शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के बाद शेष रकम भुनेश्वर अपने पास रख लेता था और बाद में उन्हें शेयर का भाव गिरने की वजह से नुकसान होने का झांसा देकर पैसा देने से इनकार कर देता।
पुलिस के अनुसार, मंदिर हसौद थाना में अपने खिलाफ अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलने पर भुनेश्वर ने अपने परिचितों के माध्यम से आरंग थाना में अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद भुनेश्वर से जो पैसा मांगने उसके घर जाता, घर वाले भुनेश्वर के गुम होने की बात कह पैसा देने से बच जाते।