रायपुर

छत्तीसगढ़ के समाजवादी विचारक एवं हित चिंतक विषयक पुस्तक का डॉ रमन सिंह द्वारा विमोचन

रायपुर – विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के अध्यापक डॉ सुभाष चंद्राकर द्वारा लिखित उक्त पुस्तक का आज विमोचन किया। डॉ. चंद्राकर द्वारा विमोचन समारोह में पुस्तक का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रस्तुत पुस्तक में छत्तीसगढ़ के उन महान नेताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, छत्तीसगढ़ के आचार विचार को संवारने का कार्य किया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पुस्तक में उल्लेखित महापुरुषों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने ठाकुर प्यारेलाल सिंह पर बोलते हुए कहा कि वह स्वयं ठाकुर प्यारेलाल सिंह के जीवन दर्शन से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रांत में नेता प्रतिपक्ष के रूप में ठाकुर प्यारेलाल सिंह की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना की।

विमोचन समारोह में डॉ अजय शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ, प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ राजेंद्र शुक्ला, डॉ अजय चंद्राकर विभाग अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अमन झा, श्री विप्लव चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button