गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल..

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले के मरवाही वन मंडल के गांव में भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।

दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां पर सिलपहरी गाव के रहने वाले विजय सिंह आज सुबह घर से दिशा मैदान के किये खेत की ओर गया हुआ था उसी समय विजय का आमना सामना दो शावकों के साथ जा रही मादा भालू से हो गई ।

और भालू ने विजय पर हमला कर दिया जिससे विजय को गभीर चोट आई जिसके बाद आसपास के लोगो ने विजय के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उंसके पास पहुचे और उसे किसी तरह उंसके घर तक लेकर आए जिसके बाद खून से लथपथ विजय को परिजन सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहा पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है ।

वही परिजनों की मानें तो मादा भालु ने जब हमला किया जिसके बाद उसके दोनो शावक वहां से जाने लगे और शावक जब जाने लगे तो मादा भालू भी वहां से भाग गई तब कही जाकर विजय की जान बची अगर शावक वहां से नही भागते तो विजय की जान जा सकती थी।

Related Articles

Back to top button