देश

दिवाली और छठ पूजा के लिए दो अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन का ऐलान

दिवाली और छठ पूजा त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, मध्य रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच दो और अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही कुल रेल सेवाओं की संख्या 583 हो गई है।

कौन सी ट्रेन कब चलेगी
अधिकारियों के मुताबिक, पहली अनारक्षित विशेष ट्रेन (सं. 01019) 28 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह, दूसरी ट्रेन (सं. 01020) 30 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12:45 बजे गोरखपुर स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:35 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

दोनों ट्रेनें रूट में कई जगहों पर रुकेंगी। इनमें दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button