छत्तीसगढ़

सनतनगर-रायपुर-सनतनगर के बीच दीपावली और छठ पूजा पर विशेष ट्रेन की सुविधा..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सनतनगर-रायपुर-सनतनगर के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनें यात्रियों को अधिकतम कन्फर्म सीट का लाभ प्रदान करेंगी, जिससे त्योहार के दौरान यात्रा की सुविधा में वृद्धि होगी।

रेलवे द्वारा यह विशेष ट्रेन सेवा केवल तीन फेरे के लिए उपलब्ध होगी। सनतनगर से रायपुर के लिए 07023 नंबर की विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर, 07 नवंबर, और 14 नवंबर, 2024 को चलाई जाएगी।

यह ट्रेन रात 9:00 बजे सनतनगर से प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी।

वहीं, रायपुर से सनतनगर के लिए 07024 नंबर की विशेष ट्रेन 01, 08 और 15 नवंबर 2024 को उपलब्ध होगी। यह ट्रेन शाम 4:45 बजे रायपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे सनतनगर पहुंचेगी।

प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव का समय इस प्रकार है:

सनतनगर से रायपुर (07023)

प्रस्थान: 21:00 बजे (सनतनगर)

सिकंदराबाद: 21:40 बजे

नागपुर: अगले दिन 8:20 बजे

गोंदिया: 10:25 बजे

राजनंदगांव: 11:08 बजे

दुर्ग: 12:30 बजे

रायपुर आगमन: 13:45 बजे

रायपुर से सनतनगर (07024)

प्रस्थान: 16:45 बजे (रायपुर)

दुर्ग: 17:40 बजे

राजनंदगांव: 18:00 बजे

गोंदिया: 19:37 बजे

नागपुर: 21:35 बजे

सिकंदराबाद: अगले दिन 7:35 बजे

सनतनगर आगमन: 9:30 बजे

कोच संरचना: इस विशेष ट्रेन में 24 कोच रहेंगे, जिनमें 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 2 सामान्य, 11 शयनयान, 7 एसी थ्री और 2 एसी टू श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button