देश

खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस अब तक 36 लोगों की मौत, दर्जनभर लोग घायल….

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। ओवरलोड बस के गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई तो 19 घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत देशभर के नेताओं ने शोक जाहिर किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में अपना कार्यक्रम रद्द करके घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करने के साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं। फौरी तौर पर पौड़ी और रामनगर के एआरटीओ को निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बस गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी से कुमाऊं में रामनगर जा रही थी। गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन की ओर से संचालित बस सुबह करीब 8 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई। रातभर सफर करके यात्री यहां तक पहुंचे थे। रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर पहले ही 43 सीट वाली बस अल्मोड़ा के मरचूला क्षेत्र में 650 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना क्यों और कैसे हुए यह जांच का विषय है। लेकिन शुरुआती वजह ओवरलोडिंग को माना जा रहा है। बस में 43 यात्रियों के लिए जगह थी लेकिन इसमें 55 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि एक संकरे मोड़ के पास चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और यह खाई में गिर गई।

Related Articles

Back to top button