जब CJI चंद्रचूड़ से हुआ AI वकील का सामना..
देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और अभिलेखागार का उद्घाटन किया। जजों की पुरानी लाइब्रेरी को ही संग्रहालय में तब्दील किया गया है।
इस मौके पर चीफ जस्टिस का सामना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वकील से हुआ। इस दौरान सीजेआई ने AI वकील से मृत्युदंड पर एक उलझा सवाल पूछा, जिसका जवाब सुनकर जस्टिस चंद्रचूड़ और उनके उत्तराधिकारी यानी नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना मुस्कुरा पड़े।
दरअसल, एआई वकील, जो एक पेशेवर वकील की तरह काला कोट पहने और टाई लगाए हुए था और चश्मा पहने हुए था, का ज्ञान जानने के लिए जस्टिस चंद्रचूड़ ने उससे पूछा कि क्या भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है? इस पर एआई वकील ने फौरन जवाब दिया, “हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है।
यह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दुर्लभतम मामलों के लिए आरक्षित है, जहां अपराध असाधारण रूप से जघन्य किस्म का हो, वहां ऐसी सजा दी जा सकती है।” मुख्य न्यायाधीश इस जवाब से संतुष्ट दिखे।
उनके साथ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस असहसानुद्दीन अमानुल्लाह भी थे। तीनों जजों को AI वकील का जवाब सुनकर मुस्कुराते देखा या।
बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना सोमवार को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे हैं। इस उद्घाटन समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश और वकील भी शामिल हुए।