दो छात्रों में सिर फुटव्वल, इस सरकारी स्कूल का सुर्खियों से जुड़ गया है नाता…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – सरकंडा मुक्तिधाम स्थित पंडित रामदुलारे दुबे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। स्कूल परिसर में 12वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच मामूली बहस ने खून-खराबे का रूप ले लिया। स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों छात्र घर जाने के लिए निकले थे, तभी एक छात्र ने दूसरे छात्र पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर छात्र ने अपने हाथ में पहने कड़े से सिर पर वार किया, जिससे पीड़ित छात्र का सिर फट गया और खून बहने लगा।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद एक छात्र ने अपने कुछ दोस्तों को स्कूल के बाहर बुला लिया। स्कूल प्रबंधन भी इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध है।
स्कूल प्रबंधन ने तुरंत दोनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी दी और आगे से ऐसी घटना न हो, इस बात पर जोर दिया।
स्कूल की प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा साहू ने बताया कि घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई थी, लेकिन फिर भी प्रबंधन ने अभिभावकों और बच्चों को सख्त निर्देश दिए हैं। फिलहाल मामले को शांत कर दिया गया है, लेकिन इस घटना ने स्कूल के अंदर सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल प्रबंधन को इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।