छत्तीसगढ़

“अचानकमार टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने देखा बाघ, जंगल सफारी बनी यादगार अनुभव”

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : अचानकमार टाइगर रिजर्व में शनिवार को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने यहाँ बाघ को प्रत्यक्ष रूप से देखा गया। यह नज़ारा ना केवल पर्यटकों के लिए बल्कि वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों के लिए भी बेहद खास है।

शनिवार को शिवतराई क्षेत्र में भ्रमण कर रहे तीन जिप्सी के पर्यटकों ने अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगल के राजा का दीदार किया। अंबिकापुर के विकास बेहरा ने अपने मोबाइल पर बाघ का वीडियो कैद कर इसे टाइगर रिजर्व प्रबंधन को भेजा।

अचानकमार टाइगर रिजर्व अक्सर आलोचना का सामना करता था कि यहाँ बाघ दिखते ही नहीं। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। बेहतर प्रबंधन और नियमित मॉनिटरिंग के कारण यह टाइगर रिजर्व, कान्हा और बांधवगढ़ जैसे लोकप्रिय अभयारण्यों की कतार में शामिल होता दिख रहा है।


शनिवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तीन अलग-अलग जिप्सी के पर्यटकों ने जंगल सफारी की। सबसे पहले अंबिकापुर के पर्यटकों ने बाघ को देखा, उसके बाद मुंगेली और सिमगा के पर्यटकों ने भी बाघ का दीदार किया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार, वर्तमान में अचानकमार में 10 से 11 बाघ हैं। ट्रैप कैमरों और मॉनिटरिंग टीम की मदद से उनकी उपस्थिति की पुष्टि की गई है।

कुछ शावक भी जंगल में हैं, लेकिन उनकी संख्या अभी गुप्त रखी गई है। बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन ने पेट्रोलिंग टीम और ट्रैप कैमरे तैनात किए हैं। साथ ही पर्यटकों से यह अपील की गई है कि वे बाघों की लोकेशन को साझा न करें।

Related Articles

Back to top button