(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर के शनिचरी बाजार इलाके में रविवार को एक बड़ी घटना हुई, जहां लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह गया। दरअसल, यहां स्थित विशालकाय पानी टंकी से गोंडपारा और आसपास के क्षेत्रों में जल आपूर्ति की जाती है।
लेकिन रविवार को करीब 10 बजे इस टंकी से जुड़ी पाइप लाइन अचानक फट गई। देखते ही देखते आस-पास का इलाका जलमग्न हो गया। पानी तेज़ी से बहकर सड़कों पर फैल गया, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भारी बारिश हुई हो।
पाइप फटने की वजह से पानी का बहाव इतना तेज़ था कि बाजार में मौजूद दुकानों में पानी घुसने लगा। इससे दुकानें लगाने आए दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई दुकानदारों का सामान पानी में बह गया, जिससे उन्हें नुकसान हुआ।
मुख्य पाइप लाइन फटने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले वाल्मीकि चौक से बिलासा चौक तक सड़क की एक तरफ खोदाई का काम किया गया था।
इसके बाद इसे ठीक से भरा नहीं गया, जिससे पाइप क्षतिग्रस्त हो सकती है। इसी लापरवाही के चलते पानी का दबाव बढ़ा और पाइप फट गई।
नगर निगम की लापरवाही उजागर
इस घटना के बाद भी नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जबकि इस स्थान से कुछ ही दूरी पर निगम का जोन कार्यालय स्थित है। खबर लिखे जाने तक कोई भी निगम का अधिकारी स्थिति को संभालने नहीं पहुंचा था।