पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे विदेशी नागरिक, हत्या का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मामला उस समय सामने आया जब संदिग्ध कार DL 9 CU 4208 ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरियर को तोड़ते हुए भागने की कोशिश की।
15-16 नवंबर की रात रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक सुनील कोरी को सूचना मिली कि बेलगहना रोड से एक संदिग्ध तेज रफ्तार कार आ रही है। थाना प्रभारी के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने शनिचरी चौक पर नाकाबंदी की। करीब 2 बजे जब कार वहां पहुंची, तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। कार चालक ने बेरियर तोड़ते हुए जान से मारने की नियत से पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
कार को कोनी थाना क्षेत्र में पकड़ा गया। उसमें तीन विदेशी नागरिक सवार थे, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:
- वलसुद्दीन कमलजादा (37) – मूल निवासी अफगानिस्तान
- फयाजुद्दीन (32) – मूल निवासी अफगानिस्तान
- समंदरोवा नाजीरा (39) – मूल निवासी उज्बेकिस्तान
आरोपी 11 वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और ड्राई-फ्रूट्स का व्यवसाय करते हैं। वे स्वदेशी मेले में स्टॉल लगाने के लिए आए थे।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 132, 221, और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है। कार को जब्त कर लिया गया है।