छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर मिलेंगे 3 करोड़ रुपए: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरीना में आयोजित ‘सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024’ के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं और बेहतर खेल अधोसंरचनाएं प्रदान की जा रही हैं। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।”

खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ में इतने बड़े स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है, जिसमें 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एकता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। यह युवाओं को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। हम छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और ‘खेलो इंडिया’ योजना को राज्य के सभी जिलों में लागू कर रहे हैं।”

खिलाड़ियों के साथ संवाद और समर्थन

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने हाल ही में धमतरी की बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात कर उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “रीतिका ने कठिनाइयों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने उसे आश्वस्त किया कि हम उसे हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे ताकि वह आगे बढ़ सके और अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।”

इसी तरह, मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही निशा के बारे में भी चर्चा की, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद किलीमंजारो और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की इच्छुक है। श्री साय ने निशा को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और उसके लिए 3.75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की।

बैडमिंटन स्पर्धा के विजेताओं को बधाई

मुख्यमंत्री ने सीएम ट्रॉफी बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के मेंस डबल्स विजेता श्री हरिहरन और श्री रुबन कुमार को बधाई दी। उन्होंने इस आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की। श्री साय ने विदेश से आए खिलाड़ियों और उनकी टीमों का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है।”

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विक्रम सिसोदिया, महासचिव श्री संजय मिश्रा, श्री राकेश शेखर, श्री गौतम महंता सहित कई गणमान्य अतिथि, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button