सड़क हादसे में घायल कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, शुभचिंतकों का जताया आभार
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, जो हाल ही में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे, अब स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। मंत्री नेताम ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी सलामती के लिए शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “माँ महामाया की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं सुरक्षित हूं। आपके प्रेम और समर्थन के लिए हृदय से आभारी हूं।”
आपको बता दें कि यह हादसा शुक्रवार को रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ। मंत्री नेताम कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते रायपुर लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गंभीर हालत में मंत्री नेताम को तुरंत रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर है, और वे अपने घर लौट चुके हैं। इस घटना के बाद उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी।