बजरंग पूनिया को लगा झटका… नाडा ने लगाया 4 साल का बैन..
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया पर NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) ने सख्त एक्शन लिया है. NADA ने उन पर 4 साल का बैन लगाया है. बैन की वजह एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन है.ऐसे में माना जा रहा है कि उनका बतौर खिलाड़ी करियर खत्म हो गया है. क्योंकि अब इस दौरान कोचिंंग भी नहीं दे पाएंगे.
NADA ने 26 नवंबर को बजरंग पूनिया को नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के लिए चार साल के लिए बैन कर दिया है.
इससे पूर्व NADA ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को बैन किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था ने भी बैन कर दिया था.
बजरंग ने इस बैन के खिलाफ अपील की थी और NADA के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था. नाडा ने इसके बाद 23 जून को पहलवान को नोटिस दिया था.