बिलासपुर

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के सामूहिक आयोजन मे 11 बच्चो का कराया उपनयन संस्कार


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम अनेक वर्षों से सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य करती आ रही है इसी क्रम में 24 नवंबर को संस्था द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष डा.हेमंत कलवानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में 11 बच्चों का उपनयन संस्कार करवाया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया व धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थहिरिया सिंह साहिब के प्रमुख भाई मूलचंद जी नारवानी द्वारा विश्व कल्याण की अरदास किया गया इस अवसर पर प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ललित माखीजा , पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर के अध्यक्ष राम लालचंदानी, डाक्टर हेमंत कलवानी स्वागताध्क्ष सभी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ.संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य समाज पद्धति से अत्यंत विधि विधान मंत्रोच्चार से उपनयन संस्कार संपन्न कराया गया एवं पंडित जी के द्वारा बच्चों व सभी उपस्थित जनसमूह को सामाजिक संस्कार उपदेश से अवगत कराया गया. हिंदू सनातनी धर्म में 16 संस्कारों में एक मुख्य रूप से जनेऊ संस्कार को माना जाता है क्योंकि सिंधी समाज में जनेऊ संस्कार किए बगैर विवाह नहीं किया जाता इसमें छोटे बच्चों से लेकर किशोर युवकों ने भी इस सामूहिक जनेऊ संस्कार में भाग लिया.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. मखीजा ने अपने संबोधन में कहा सामूहिक परम्परा से आपसी जुड़ाव बढ़ता है और हम अधिक खर्च करने से बच सकते है.


इस अवसर पर बैंड बाजे पर विभिन्न परिवार से आए समाज के लोगों ने एक साथ नृत्य कर खुशियां मनाई इसके बाद सभी के लिए दोपहर स्वरुची भोजन का आयोजन किया गया था. आयोजन मे सभी जनेऊधारी बच्चों को उपहार स्वरूप सामग्रियां वितरित की गई. यह माना जाता है कि रूपये के अपव्यय को रोकने में सामूहिक रूप से किए गए मांगलिक कार्य कारगर साबित हो रहे हैं इस कार्यक्रम में नगर के समाज के वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष गण एवं समाज के अन्य विशिष्ट जनों को शाल, श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ. हेमंत कलवानी,डॉ. रमेश कलवानी, नानक पंजवानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव, लक्ष्मण दयालानी , अशोक हिंदूजा, श्री चंद दयलानी, जगदीश जज्ञासी, राजकुमार संतानी, कन्हैया आहूजा ,दयाराम लालवानी, भगवान दास चंदानी ,राजकुमार मनसुखानी, दशरथ ठारवानी एवं अनेक संस्था के सदस्यों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button